Jun 24, 2024

महिला दरोगा के साथ हुई घटना के बाद महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को लेकर कड़ा निर्देश जारी



लखनऊ - आगरा में प्रशिक्षु महिला उप निरीक्षक के साथ प्रभारी निरीक्षक द्वारा अश्लील हरकत का मामला सामने आने के बाद विभाग की छवि धूमिल हो गई,और विभाग की किरकिरी होने के बाद आगरा पुलिस आयुक्त जे. रवीन्द्र गौड़ ने कठोर कदम उठाते हुए विभाग में तैनात महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को लेकर कड़ा निर्देश जारी कर दिया है। विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक सूर्यास्त के बाद थानों में विशेष परिस्थिति को छोडकर किसी भी महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी न लगाई जाय। रात्रि में किसी विशेष परिस्थिति में थाना परिसर में रह रही महिला उ0नि0/हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल की ही ड्यूटी लगाई जाय, ड्यूटी में कम से कम 02 महिला पुलिस कर्मी रहेंगी। बाहर निवासित महिला पुलिस कर्मी को न बुलाया जाय और यदि विशेष परिस्थितियों में बाहर निवासित महिला पुलिस कर्मी को ड्यूटी हेतु बुलाया जाना आवश्यक हैं तो सरकारी वाहन भेजकर ही बुलाया जाय एवं सरकारी वाहन से ही वापस छोडा जाय।
किसी महिला पुलिस कर्मी को थाना प्रभारी अथवा अन्य किसी अधिकारी के हमराह में ड्यूटी में न लगाया जाय, यदि कही हमराह में ड्यूटी ले जाना आवश्यक हो तो 02 से कम महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी न लगायी जाय। प्रैग्नेंसी के दौरान लाइट ड्यूटी ही ली जाय। वीवीआईपी ड्यूटी व अन्य बाहर की ड्यूटी व हमराह ड्यूटी न लगायी जाय। जिस महिला पुलिस कर्मी के 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं उनको ड्यूटी के मध्य 01 घण्टे का ब्रेक दिया जाय। महिला पुलिस कर्मियों की रात्रि गणना सूर्यास्त से पूर्व ही कर ली जाय। पुरुष पुलिस कर्मियों की नियत समय पर ही गणना की जाय।
महिला निरीक्षक / उ0नि0 का अर्दलीरुम दिन के समय थाना कार्यालय अथवा एसीपी कार्यालय पर ही किया जाय।

No comments: