गोण्डा–थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत वादिनी द्वारा सूचना दी गई कि विपक्षियों द्वारा आगजनी की घटना कारित कर उसके घर व घर के अन्दर रखे कीमती समान आदि जलाकर राख कर दिया गया । वादिनी की तहरीर पर थाना को0देहात में मु0अ0स0 207/2024 धारा 436 भादवि बनाम अशोक आदि 03 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसके क्रम में आज दिनांक 07.06.2024 को थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त अशोक पुत्र हीरा कोरी निवासी नइके पुरवा सरैया चौबे थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. अशोक पुत्र हीरा कोरी निवासी नइके पुरवा सरैया चौबे थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 207/24 धारा 436 भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 विजय बहादुर यादव
02. हे0का0 चन्द्रकेश भाष्कर
03. हे0का0 करन यादव
No comments:
Post a Comment