साइकिल चोर पर मेहरबान है थाना रानीपुर पुलिस
नामजद तहरीर के बावजूद भी साइकिल चोर के विरूद्ध नहीं हो रही पुलिसिया कार्रवाई
बहराइच। सुखनदिया व उसके आसपास क्षेत्र में एक साइकिल चोर सक्रिय है। जिसने अब तक दर्जनों साइकिले चोरी की है। पीड़ितों द्वारा थाने पर तहरीर देेने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने पर उसके हौसले बुलन्द है और वह आये दिन साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। चोर ने अब तक सुखनदिया बाजार व शराब भट्ठी से दर्जनों लोगों की साइकिले गायब कर चुका है। मामला थाना रानीपुर का है। जहां बीते 1 जून को थाना कोतवाली देहात के सेहरिया बैकुन्ठा निवासी पेंटर विनोद कुमार पुत्र बेचन की साइकिल सुखनदिया शराब भट्ठी के सामने होटल से चोर ने उड़ा दी। साइकिल के कैरियल में पेंटिंग में प्रयोग होने वाली पत्ती व कन्नी लगी हुई थी। जिसे भी साथ ले गया। घटना सायं 6 से 7 बजे के बीच की है। पीड़ित ने साइकिल की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। जिस पर पीड़ित द्वारा थाना रानीपुर में साइकिल चोर के विरूद्ध नामजद तहरीर दी गई। बावजूद इसके मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही चोर पकड़ा गया। जिसके चलते उसके हौसले बुलन्द है और वह आये दिन साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। मामले में थाना अध्यक्ष रानीपुर आरती वर्मा से बात करने का प्रयास किया गया पर उनसे बात संभव न हो सकी।
No comments:
Post a Comment