नायब तहसीलदार के वाहन चालान पर भड़का राजस्व प्रशासनिक संघ
डीएम को ज्ञापन सौंपकर यातायात निरीक्षक के विरूद्ध एफआईआर की मांग
बहराइच। यातायात निरीक्षक द्वारा कार से जा रहे नायब तहसीलदार की गाड़ी के चालान प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। राजस्व प्रशासनिक संघ नायब तहसीलदार के समर्थन में उतर आया है। नायब तहसीलदार की निजता को भंग करने के मामले में जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की गई है। राजस्व प्रशासनिक ंसघ द्वारा जिलाधिकारी मोनिका रानी से मिलकर यातायात निरीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है साथ ही वीडियो बनाकर वायरल करने व नायब तहसीलदार की निजता भंग करने को लेकर विरोध जताया गया है। गौरतलब हो कि शनिवार को मोतीपुर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार मो.अर्शलान उर्फ रसीद अपनी लाल नीली बत्ती लगी निजी कार से पत्नी समेत बलरामपुर जा रहे थे। तभी बहराइच से गुजरते समय डीहा के निकट यातायात निरीक्षक अवनीन्द्र यादव ने उनका पीछा कर गाड़ी रोक ली थी तथा गाड़ी का ढाई हजार रूपये का चालान करते हुए वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। नायब तहसीलदार द्वारा अपना परिचय बताने के बाद भी उनकी निजता भंग की गई थी। जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया था तथा चैनलों में भी खबरे प्रसारित की गई थी। जिसके बाद विरोध के स्वर उभरने लगे है। राजस्व प्रशासनिक संघ के बहराइच शाखा के अध्यक्ष तहसीलदार अभयराज पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नायब तहसीलदार अर्शलान के साथ यातायात निरीक्षक द्वारा की गई अभद्रता पर विरोध जताया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि नायब तहसीलदार द्वारा चालान की सहमति देने व अपना परिचय बताने के बावजूद भी यातायात निरीक्षक अवनीन्द्र यादव व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई तथा वीडियांे बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जो कि उनकी निजता का उल्लंघन हैं। संघ द्वारा मामले में तत्काल यातायात निरीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से मांग की गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि दोषी यातायात निरीक्षक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाये। मामले में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपर जिलाधिकारी को जांच सौंपी है।
No comments:
Post a Comment