कोटे की दुकान चयन में धांधली को लेकर ग्रामीणों का कलेक्टेªट पर प्रदर्शन
नगर मजिस्टेªट को ज्ञापन सौंपकर पुनः निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग
विकास खण्ड हुजूरपुर के बैकुन्ठा का मामला
बहराइच। कोटे की दुकान के चयन में धांधली के आरोपों को लेकर गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टेªट पर प्रदर्शन कर निष्पक्ष चुनाव की मांग कर नगर मजिस्टेªट को ज्ञापन सौंपा। मामला विकास खण्ड हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बैकुन्ठा का है। ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार को कोटे की दुकान का चयन हुआ था। जिसमें पूनम देवी व एक अन्य प्रत्याशी मैदान में थे। पूनम देवी को 270 मतों के आसपास, जबकि विपक्षी प्रत्याशी को मात्र 192 मत मिले थे। बावजूद इसके ग्राम प्रधान व उनके कारिन्दों के दबगई के बल पर दूसरे प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया। जो कि नियम विरूद्ध है। ऐसे में कोटे का चुनाव पुनः मजिस्टेªट की मौजूदगी में कराया जाये। ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में कोटेदार प्रत्याशी पूनम देवी, सरोज कुमार, दिलावर, आकाश मिश्रा, इशहाक, कमलेश मिश्रा, ओम प्रकाश, ओंकार, कृपारानी, शशि मिश्रा, रमेश, शिवम, अमिरका प्रसाद, संजू मिश्रा, खुशबू मिश्रा, रामनरायन, छोटेलाल, आलम, लक्ष्मण प्रसाद, रेनू, हेमराज सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment