Jun 26, 2024

विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ


 


         गोण्डा–जिला महिला चिकित्सालय में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की डोज पिला कर किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवम अन्य सहयोगी संस्थाओं के जनपद स्तरीय प्रतिनिधि उपलब्ध रहे।

यह कार्यक्रम आज 26 जून से आगामी एक माह तक प्रत्येक टीकाकरण दिवस के दिन आयोजित किया जाएगा। टीकाकरण के सत्र पर ही स्वास्थ्य एवम ICDS विभाग के संयुक्त प्रयास से 09 माह से 05 वर्ष के बच्चो को विटामिन ए की डोज से आच्छादित किया जाएगा । 

जनपद में लगभग 4 लाख 72 हज़ार बच्चों को आच्छादन किया जाना है ।

No comments: