गोंडा–पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मंडल रेल प्रबंधक को सुझाव पत्र देकर रेल यात्रियों एवं रेल कर्मचारी की समस्याओं के परिपेक्ष में अवगत कराया।
जेड• आर• यू• सी• सी• सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार से मिलकर देवीपाटन मंडल वीडियो हेतु बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी एवं तीर्थ स्थल प्रयागराज आवागमन के लिए रेलवे सुविधा संचालित किए जाने, गोरखपुर से नई दिल्ली वाया गोंडा तथा नई दिल्ली से गोरखपुर वाया गोंडा तक राजधानी एवं वंदे भारत का संचालन शुरू किए जाने, रेलवे चिकित्सालय में दवाई तथा चिकित्सकों की कमी दूर किए जाने, 15070/15069 इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इतिया थोक एवं बुढ़वल किए जाने, जर्जर अवस्था में लगभग सभी रेलवे कालोनियां हो गई हैं, जिसका निर्माण कराए जाने गोंडा से लखनऊ एवं लखनऊ से गोंडा तक मेमो सवारी गाड़ी का संचालन अविलंब शुरू किए जाने, रेलवे की खाली पड़ी जमीनों पर व्यावसायिक दुकान बनाए जाने, गोंडा जंक्शन संयुक्त रेलवे कार्यालय पर अपर मंडल रेल प्रबंधक का पद पुन स्थापित किया जाए गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन का नाम शहीद राजेंद्र नाथ लाहड़ी के नाम किए जाने, गोंडा जंक्शन प्लेटफार्म 4/5 पर एक रेल यात्री टिकट सेवा केंद्र स्थापित किए जाने, समेत कई प्रमुख समस्याओं के निराकरण पर वार्ता किया जिस पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव को आश्वस्त किया गया।
इस अवसर पर उमेश श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार दानिश तथा संतोष कुमार, मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment