ड्यूटी के दौरान विशेष सावधानी बरतने, शस्त्रों की साफ सफाई व उनके रख रखाव के बारे में दिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
एसपी ने ली परेड की सलामी, किया निरीक्षण
बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शुक्रवार को परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात एसपी द्वारा समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण को शस्त्रों के बारे में जानकारी देते हुए उनके प्रति ड्यूटी के दौरान विशेष सावधानी बरतने, शस्त्रों की साफ सफाई व उनके रख रखाव के बारे में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गए। इसके उपरांत एसपी द्वारा पुलिस लाइन परिसर, बैरको व शौचालयो का निरीक्षण कर बेहतर साफ सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में बेहतर साफ सफाई, गुणवत्तापूर्वक निर्माण व मरम्मत कार्य कराए जाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन परिसर की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर दस्तावेजों, अभिलेखों, रजिस्टरों को चेक कर शाखा प्रभारियों को ससमय समस्त विवरण चढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पश्चात अर्दली रूम किया गया। जिसमें सम्बंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन हीरालाल कनौजिया, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment