Jun 15, 2024

अपडेट -सरयू नहाने आए युवक का मिला शव,कल ही दिल्ली से आया था गांव

 


करनैलगंज/ गोण्डा - सरयू नहाने आए युवक की सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई ,सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि शनिवार को कटरा बाजार थानाक्षेत्र के खोदहारी पुरवा भदैया गांव निवासी उदय पाल पुत्र चंद्रपाल अपने दोस्तों के साथ कटराघाट स्थित सरयू नदी में नहाने आया था,वह नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया और उसका शव लापता हो गया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव  बाहर निकलवाया और पीएम हेतु भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक उदय पाल अपने 7 भाईयों में चौथे नंबर पर था और कल ही दिल्ली से वापस घर आया था। उदय पाल की मौत की खबर से स्वजनों में कोहराम मच गया।

No comments: