Jun 12, 2024

करनैलगंज : दो रोज़ा उर्स का हुआ आयोजन

 




करनैलगंज/ गोण्डा - कटरा रोड निकट रेलवे गुमटी बाबा शहीद मर्द रहमतुल्लाह अलैह का दो रोजा सालाना उर्स बड़े ही धूम धाम से सोमवार व मंगलवार को आयोजित हुआ। जिसकी अगुवाई सज्जादा नशीन अनवारुल हक शाह पप्पू मियां, इसरारुल हक शाह लल्लू मियाँ,मेराजुल हक शाह गुड्डू मियाँ शानू मियाँ व गुलजार मियाँ ने की। जहाँ सोमवार की रात्रि खानकाही व सूफियाना क़व्वाली तथा मंगलवार की रात्रि कव्वाल ठाकुर अवेंद्र सिंह छोटे अजीज मियाँ व शाहवेज वारसी के बीच जबरदस्त क़व्वाली मुकाबला का आयोजन हुआ। कस्बे व दूर दराज से आये हुए हजारों की संख्या में तमाम अकीदत मंदों ने पूरी रात्रि खूब क़व्वाली का आनंद लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी प्रभारी आशीष कुमार भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल,पूर्व चेयरमैन व इमामे ईदैन शमीम अहमद अच्छन सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद पप्पू, इब्राहीम मास्टर,शाहिद रजा एडवोकेट, हाजी जुबेर ताज मोहम्मद खान,मोहम्मद इरफान सभासद,मोइनुद्दीन कुरैशी, बॉबी रजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



No comments: