महिला दरोगा से अश्लीलता, प्रभारी निरीक्षक पर गिरी गाज
लखनऊ - प्रशिक्षु महिला उप निरीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक पर अश्लील हरकत करने, गंदे मैसेज भेजने और धमकाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्र को निलम्बित कर उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है। पूरा मामला जनपद आगरा के एत्माद्दौला थाने से जुड़ा है , जहां तैनात एक प्रशिक्षु महिला उप निरीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्र पर अश्लील हरकत करने , मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजने,और बात न मानने पर नौकरी न करने देने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में प्रशिक्षु महिला उप निरीक्षक द्वारा पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। पीड़िता द्वारा की गई शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रकरण की जांच ए.एस. पी. को सौंपी गई है।
No comments:
Post a Comment