Breaking








Jun 5, 2024

जनपद में समारोहपूर्वक मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस राजकीय पालीटेक्निक में डीएम ने रोपित किया पौधा

 जनपद में समारोहपूर्वक मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

राजकीय पालीटेक्निक में डीएम ने रोपित किया पौधा

बहराइच। ‘‘भूमि पुनर्स्थापन मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन’’ की थीम पर ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर वन प्रभाग बहराइच के तत्वाधान में राजकीय पालीटेक्निक बहराइच के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गोल्डमोहर का पौध रोपित कर पर्यावरण दिवस का शुभारम्भ किया। जबकि प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजीव कुमार द्वारा चकरेसिया, क्षेत्रीय वन अधिकारी बहराइच मो. साकिब द्वारा कचनार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा महोगनी सहित शिक्षण संस्थाओं के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भी पौध रोपण किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने कहा कि वनों की कटाई का पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसी प्रकार जरवल में समय नीम स्थान के निकट मुड़ियाडीह तालाब एवं हुज़ूरपुर, ब्लाक नवाबगंज की रूपईडीहा रेंज के पंडितपुरवा पौधशाला में आयोजित कार्यक्रम में आर.ओ. रूपईडीहा अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित सशस्त्र सीमा बल के जवान, संगीता देवी, ग्राम प्रधान, माधवपुर निदौना, प्रीती, ग्राम प्रधान-शिवपुर मोहरनिया के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें। ब्लाक मिहींपुरवा के चकिया रेंज में महिलाओं वं बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया एवं पीपल, आम, ऑवला, अमरूद फलदार पौधों का रोपण व वितरण किया गया। ब्लाक तेजवापुर अन्तर्गत मैलाताल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वन विभाग एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ताल की साफ-सफाई की गई। ग्राम-तेजवापुर में जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण संबंधी गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें स्थानीय ग्रामीण एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया। अब्दुल्लागंज रेंज अन्तर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेंज कार्यालय परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आरफी अहमद पब्लिक स्कूल और आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल तथा बच्चों द्वारा आम, ऑवला, अमरूद आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया। ब्लाक बलहा अन्तर्गत नानपारा रेंज द्वारा नानपारा स्थित शिवालय बाग में क्षेत्रीय वन अधिकारी, नानपारा हरिओम श्रीवास्तव, मुख्य महंत तथा रेंज स्टाफ द्वारा पौधरोपण किया।

No comments: