उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 की लखनऊ के 15 केंद्रों पर प्रारंभ हो चुकी हैं। तकरीबन बारह हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने की संभावना हैं। प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: नौ बजे से प्रारंभ हुई है जो 12 बजे समाप्त होगी । वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक होगी।
पूर्व की परीक्षाओं में पेपर लीक के मामलों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। प्रवेश परीक्षा के दौरान किसी तरह की धांधली न हो, इसके लिए एसटीएफ और एलाआईयू जैसी एजेंसी विशेष निगरानी रख रही है। लखनऊ विश्वविधालय में लगभग तीन सौ से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। सभी का प्रवेश तीन नंबर गेट से कराया गया
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता रखते हुए प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट की दुकानों और साइबर कैफे बंद कर दिया है। हर एक परीक्षा केंद्र पर 2 ऑब्जर्वर, एक केंद्र प्रभारी व एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है
No comments:
Post a Comment