तेलगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की पर चौथी बार शपथ ली। नवगठित सरकार में जनसेना प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण को उपमुख्यमंत्री पद दिया गया है । विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है।
नवीन सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत पच्चीस सदस्य शपथ लेंगे। टीडीपी के 20, पवन कल्याण और उनके जनसेना पार्टी के दो विधायक, आठ विधायकों वाली भाजपा को एक मंत्री पद दिया गया है। वर्तमान में एक पद रिक्त रखा गया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत एनडीए के अनेक मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद हैं।
No comments:
Post a Comment