पचास हजार का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
कैसरगंज पुलिस व स्वाट टीम द्वारा की गई गिरफ्तारी
बहराइच। कैसरगंज पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा मासूम बालिका से दुष्कर्म व हत्या के बाद शव को छिपाने में अपने भाई की मदद करने वाले फरार चल रहे 50 हजार रूपये के ईनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया। आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। ज्ञातव्य हो कि थाना कैसरगंज अन्तर्गत एक गांव निवासिनी छह वर्षीय बालिका को बीते 21 फरवरी को गांव के ही राजेश उर्फ लाला ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया था। मामले में न्यायालय पाक्सों एक्ट द्वारा मुख्य अभियुक्त राजेश उर्फ लाला पुत्र पृथ्वी निवासी सलहुआ को लगभग दस दिन पूर्व फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। जबकि शव को छिपाने में मदद करने के चलते उसके भाई कल्लू वर्मा मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। जिस पर डीआईजी देवीपाटन मण्डल द्वारा अभियुक्त कल्लू वर्मा पर ईनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि फरार आरोपी कल्लू वर्मा पुत्र पृथ्वी वर्मा निवासी सलहुआ को गुरूवार को थाना कैसरगंज के नत्थनपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी कल्लू वर्मा के विरूद्ध थाना कैसरगंज में गैगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित नौ मामले पहले से ही दर्ज है। गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी कैसरगंज राजनाथ सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अनुज त्रिपाठी व उनकी टीम की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment