Jun 19, 2024

अपडेट - कचनापुर में लाखों की चोरी का मामला, पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

 


 


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम कचनापुर में हुई चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पीड़ित सुशील कुमार सिह पुत्र स्व० धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि आज रात्रि 18/19 के मध्य मेरे परिवार के सदस्य दरवाजे बरामदे व छत पर सो रहे थे, मेन दरवाजे की कुण्डी खोलकर अज्ञात चोरो द्वारा अन्दर कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर सारा जेवरात, 23000 हजार रुपये नगद व जेवरात में 9 पायल, 2 मंगलसूत्र, 12 अँगूठी 7 कान का झुमका 4 गले का हार, 14 बिछिया 3 चाँदी की करधन 2 सोने का कंगन 6 चाँदी का छल्ला बच्चो का 7 नाक की कील चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

No comments: