Breaking





Jun 16, 2024

वध के लिए ले जाया जा रहा गोवंश बरामद, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

वध के लिए ले जाया जा रहा गोवंश बरामद, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

आरोपियों के पास से दो बाइके व बोगदा बरामद

फखरपुर, बहराइच। वध के लिए ले जाये जा हरे गोंवश को पुलिस ने बरामद कर तीन आरोपियों को रास्ते से गिरफ्तार किया है। जिनके विरूद्ध गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों के पास से दो बाइक व चाकू बरामद किया गया। गौरतलब हो कि बीती रात्रि गश्त के दौरान उप निरीक्षक राज नरायन त्रिपाठी, हे.का.विकास मिश्र के साथ क्षेत्र में थे। तभी हे.का.राजबीर सिंह द्वारा फोन पर बताया गया कि एक गोवंश बछिया को तीन लोग दौड़ाते हुए चकरोड के रास्ते सराय जगना ले जा रहे है। सूचना पर उप निरीक्षक राज नरायन, हमराही के साथ रास्ते में पहुंचकर जब उनको रोका गया तो वे लोग बछिया को छोड़कर भागने लगे। जिस पर उन लोगों को पकड़कर पुलिस ने नाम पता पूछा। जिन्होंने अपना नाम कुदरत अली पुत्र अहमद अली, इब्राहीम पुत्र शमशाद, रईस पुत्र गुनी निवासीगण सरायकजी के रूप में अपनी पहचान बताई। आरोपियों ने बताया कि इस बछिया को वध का इसका मांस बेचने के लिए लाए थे। अभियुक्तों के पास से एक बोगदा व दो बाइके भी बरामद किया गया। थाना प्रभारी करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि मामले में आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने मुअसं. 239/24 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध बौण्डी व फखरपुर थाना में आधा दर्जन मुकदमें पहले से ही दर्ज है।

No comments: