Breaking





Jun 25, 2024

तबादला एक्सप्रेस की स्पीड बरकरार, चर्चित आईएएस दुर्गाशक्ति नागपाल का नाम भी शामिल।

उत्तर प्रदेश आचार संहिता खत्म होने बाद प्रशासनिक फेरबदल लगातार जारी हैं इसी क्रम में मंगलवार शाम को इक्कीस भारतीय प्रशासनिक सेवा और आठ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानानंतरण किया गया  हैं। मुरादाबाद, सीतापुर, कासगंज सहित एक दर्जन जिलों के  जिलाधिकारियों को बदल दिया गया हैं। दूसरी तरफ सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी इधर से उ़धर किया गया है। जहां लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त मिली है वहां पर अधिकारियो का स्थानांतरण किया गया है  हाथरस, संभल, लखीमपुर सीतापुर, खीरी, बांदा, मुरादाबाद,सहारनपुर , कौशांबी, बस्ती, चित्रकूट एवं  श्रावस्ती में भाजपा को पराजय प्राप्त हुई थी। यह सभी सीटें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीती हैं।

चुनाव के दौरान और उसके बाद समीक्षा के दौरान भी जिला स्तर के भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन पर असहयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश नेतृत्व के सामने दुखड़ा रोया था। बस्ती के जिलाधिकारी इंद्रा वामसी की शिकायत खिलाफ लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेताओं ने सरकार से शिकायत की थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के प्रवेश के लिए पास नहीं बनने पर भी जमकर हंगाणा हुआ था।

No comments: