करनैलगंज/गोण्डा - विगत सप्ताह सरयू नदी में मिले शव मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मामले में वादी रतनपाल पुत्र चन्द्रपाल निवासी खोदहरी पुरवा भदैयां थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा द्वारा दिनांक 22.06.2024 को थाना को0कर्नलगंज पुलिस को सूचना दी गयी की विपक्षीगण द्वारा मेरे भाई को गला दबाकर मार करके सरयू नदी कर्नलगंज में फेक दिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना को0कर्नलगंज पर मु०अ०सं० 291/24, धारा 302 भादवि बनाम 01. अरविन्द कुमार भारती, 02. गुलशन कुमार गोस्वामी के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। तथा तत्काल उच्चाधिकारीगणों द्वारा थाना स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज को घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । सोमवार को थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना का अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले नामजद 02 आरोपी अभियुक्तो- 01. अरविन्द कुमार भारती, 02. गुलशन कुमार गोस्वामी को चौरी चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण और मृतक उदयपाल(वादी का भाई) एक साथ दिल्ली में रहकर प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते थे तथा साथ ही रहते थे। मृतक उदयपाल अभियुक्तों के बहन से बात करता था जिसकी जानकारी अभियुक्तों को हो गई थी। जिसके कारण ईष्या करने लगे थे। अभियुक्तों द्वारा योजना बनाकर दिल्ली से घर वापस आये। अभियुक्तगण योजना के तहत मृतक उदयपाल को अपने साथ कटरा घाट सरयू नदी कर्नलगंज की तरफ ले गये वहां उसका गला दबाकर मार दिये और नदी के पानी में डूबा दिये। डूब जाने की शोर मचाते हुए मौके से भाग गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. अरविन्द कुमार भारती पुत्र लालजी भारती निवासी ग्राम धनखर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ।
02. गुलशन कुमार गोस्वामी पुत्र श्याम प्रसाद उर्फ चिनगी गोस्वामी निवासी दक्खिनपुरवा ठकुरापुर थाना को0देहात जनपद गोण्डा ।
पंजीकृत अभियोग
01. मु०अ०सं०-291/24, धारा 302, 201, 34 भादवि थाना को0कर्नलगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायण सिंह
02. व0उ0नि0 रामप्रकाश चन्द्र
03. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार वर्मा
04. म0उ0नि0 आरती गौतम
05. का0 हिमांशु प्रजापति
No comments:
Post a Comment