किसानों को दो स्प्रे कम से कम 15 दिन के अंतराल पर करने की दी सलाह
फखरपुर, बहराइच। पारले कंपनी अपने किसानो से गन्ने की अच्छी बढ़वार के लिए विशेष अनुरोध फसल पर स्प्रे के लिए किया। कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा पदमपिछौरा, निवासी, यादवपुर मटेहिया, मरौचा, बिलासपुर, खैरा बाजार, सिंगरों, आचौलिया, दहोरा, खपुरवा क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उपस्थित किसानों को 2 स्प्रे कम से कम 15 दिन के अंतराल पर करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि फसल की बढ़वार अच्छी हो, फसल पर किसी प्रकार का कोई कीड़े या बीमारी का प्रकोप ना हो इसके लिए स्प्रे जरूरी है। काफी किसान स्प्रे कर भी रहे है। लेकिन औसत उपज बढ़ाने के लिए सभी किसानो के लिए स्प्रे जरुरी है। स्प्रे कार्य गन्ना फसल में अधिक से अधिक हो इसके लिए 500 ली. एवं 1000 ली. की स्प्रे मशीन अनुदान पर पारले दे रही है। इसका फायदा अधिक से अधिक किसान ले। आने वाला समय तरल उर्वरक का है। प्रति एकड़ स्प्रे में एन.पी.के.(0ः52ः34)-2 किलो, पारले अमिनोज तरल- 1 ली., इमिडा क्लोरोप्रिड- 100 मि.ली., हेक्जास्टोप-100 ग्राम को 250 ली. पानी में घोल बनाये और स्प्रे कर दे। जून-जुलाई माह में दो स्प्रे गन्ना किसान कर सकते है। अत में सभी गन्ना किसान अपनी गन्ना फसल में शत-प्रतिशत स्प्रे सुनिश्चित करे जिससे प्रति एकड़ उत्पादन कम से कम 500 कुंतल हो। इसके अलावा इस समय गन्ने की फसल में मिट्टी जरूर चढ़ाये। जिससे फसल में गिरने की सम्भावना ना रहे। 2 बैग पारले ऑर्गनिक पोटाश पहले लाइन में डाले और फिर मिट्टी पावर वीडर या कुदाल से चढ़ा दे। इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं चीनी मिल के अन्य अधिकारीगण रुचिन, अखंड, सूबेदार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment