एएसपी ग्रामीण के प्रोन्नति पर एसपी ने बैच व स्टार लगाकर किया सम्मानित
बहराइच। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी को मैट्रिक्स पे-लेवल-12 से मैट्रिक्स पे-लेवल-13 में चयन वर्ष 2023-2024 की रिक्तियों के सापेक्ष प्रोन्नति प्रदान किए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें बैच व स्टार लगाकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला’ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी की प्रोन्नति के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे स्टार व बैच लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, प्रशिक्षणाधीन उपाधीक्षक श्रीमती हर्षिता तिवारी व प्रतिसार निरीक्षक लाइन भुवनेश्वर सिंह के साथ-साथ पुलिस कार्यालय में नियुक्त अन्य अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गईं।
No comments:
Post a Comment