हत्यारोपी गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद
बहराइच। थाना फखरपुर पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर जेल रवाना किया। प्र्रभारी निरीक्षक फखरपुर करूणाकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा मुअसं. 249/2024 धारा 307, 504 भादवि व बढोत्तरी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फखरपुर से सम्बन्धित अभियुक्त शमशाद अहमद पुत्र अब्दुल रहमान उम्र करीब 25 वर्ष निवासी नकौड़ा टेपरा थाना फखरपुर को उसके घर नकौड़ा टेपरा से पुलिस हिरासत में लेकर थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया। बीते 21 जून को वादी अब्दुल खालिक पुत्र वैठू निवासी कोठवल कलाँ थाना फखरपुर द्वारा स्थानीय थाना पर सूचना दिया कि मै अपने लड़की की शादी शमशाद पुत्र अब्दुल रहीम उर्फ वैधू निवासी नकौड़ा टेपरा थाना फखरपुर के साथ किया था। कुछ परिवारिक विवादो को लेकर 21 जून को समय लगभग 10 वजे सुबह मरे दामाद शमशाद ने मेरी पुत्री साकरा को गाली गलौज देते हुये मारपीट की तथा जान से मारने के नियत से चाकू से हमला कर दिया। जिससे मेरी बेटी को काफी चोट लगी। हम लोगो को जब पता चला तो मै नकौड़ा अपनी बेटी की ससुराल पहुचा तो मेरी बेटी को गाँव वालो ने पहले सरकारी अस्पताल भकला मे दिखाया। जहाँ से डाक्टर द्वारा कैसरगंज रेफर कर दिया गया। बाबत विपक्षी शमशाद पुत्र अब्दुल रहीम उर्फ वैधू निवासी नकौड़ा टेपरा थाना फखरपुर उम्र 25 वर्ष द्वारा हत्या करने के प्रयास के सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मुअसं. 249/2024 धारा 307,504 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त के घर पर दबिश दिया गया तो घर पर मौजूद मिले। जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. शैलेन्द्र कुमार यादव, उ.नि. अतुल कुमार, हे.का.अंजनी त्रिपाठी, हे.का.विकास मिश्रा, का. राहुल सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment