Breaking





Jun 21, 2024

योग दिवस पर योग गुरु अंजनी कुमार दुबे के निर्देशन में हुआ भव्य आयोजन


 लखनऊ - 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष थीम "महिला सशक्तिकरण के लिए योग" पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम पं भृगुदत्त तिवारी ऑडिटोरियम में योग गुरु अंजनी कुमार दुबे के निर्देशन में आयुष प्रोटोकोल में कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सुभाष जी, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ किय गया I कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ,मुख्य अतिथि सुभाषजी, प्राचार्य प्रो. राजीव कुमार त्रिपाठी, उप प्राचार्य प्रो. संजय तिवारी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती जी की स्तुति की गई तथा छात्र ,छात्राओं द्वारा योग गीत प्रस्तुत किया गया I इस दौरान प्राचार्य प्रो. राजीव कुमार त्रिपाठी ने स्वागत भाषण के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग हमारी सांस्कृतिक जीवन शैली है और इसे हर भारतीय को अपने घर में शपथ पूर्वक अपनाना चाहिए जिससे वह निरोगी रहे, स्वस्थ रहें और लंबी आयु को प्राप्त करें। मुख्य अतिथि ने योग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग सनातन ज्ञान के साथ-साथ सामान्य जीवन में उतारने वाली सांस्कृतिक विरासत है। वर्तमान परिस्थितियों में विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों से संघर्ष करने में सहायता मिलती है और उन्होंने योग के अष्टांग मार्ग को पालन करने के लिए विशेष बल दिया।डॉ अरविन्द बहादुर सिंह , संयोजक ने कार्यक्रम का इस संचालन किया I अवसर पर महाविद्यालय के महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो संजय तिवारी प्रो सुधीर शुक्ला डॉक्टर विनय कुमार डॉ आनंद कुमार सिंह डॉक्टर प्रतीक गुप्ता डॉ रविंद्र कुमार और अन्य शिक्षक  देवेन्द्र कुमार सिंह,  गजेन्द्र कुमार व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित होकर योग अभ्यास इस अवसर पर संदीप कुमार व अन्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य भी मौजूद रहे  कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रोफेसर संजय तिवारी ने योग का जीवन में महत्व पर विशेष प्रकाश डाला तथा सभी मुख्य अतिथिगण छात्र छात्राओं, तथा प्रबंध समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय प्रेम प्रकाश मौर्य जो महाविद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष थे ,उनके स्वर्गवास पर महाविद्यालय द्वारा शोक संदेश प्रेषित किया गया तथा 2 मिनट का रखकर उनकी आत्मा की शांति का प्रार्थना किया गया।

No comments: