युवक की डिग्गी से डेढ लाख रूपये उड़ाने वाला उचक्का गिरफ्तार
बहराइच। खैरीघाट पुलिस द्वारा युवक की बाइक की डिग्गी से डेढ़ लाख रूपये उडाने वाले उचक्के को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसके कब्जे से तीस हजार रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि बीते 29 मई को थाना खैरीघाट के तकिया रखौना निवासी कुतबुद्दीन पुत्र बकरीदी ने बेहडा स्थित इण्डियन बैंक से डेढ लाख रूपये निकाल कर डिग्गी में रखा और घर चल आए थे। घर के बाहर बाइक खड़ी क रवह पड़ोस के लोगों से बात करने लगे थे। तभी बाइक से पहुंचे दो उचक्कों ने डिग्गी में रखा रूपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर थाना खैरीघाट पुलिस द्वारा मुअसं. 427/24 धारा 379, 411 के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में संलिप्त एक अभियुक्त लल्लन उर्फ भुल्लन पुत्र नंदू निवासी बल्दूपुरवा बनगाई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment