गोण्डा–12मई को वादी बल्लवराम गौतम पुत्र कँधई लाल गौतम निवासी वेसिया चैन थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0देहात को सूचना दिया कि विपक्षी द्वारा जाती सूचक शब्द की गाली गुप्ता देते हुए जान मारने के नियत से मेरे पिता जी के पेट में चाकू मार दिया है जिससे काफी चोटे आयी है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/24 धारा 324/504/506/307 भादवि व 3(1) द,ध व 3(2) 5 एससी एसटी एक्ट बनाम केराई लाल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 03.06.2024 को थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त केराई लाल पुत्र रामराज निवासी ग्राम वेसिया चैन थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. केराई लाल पुत्र रामराज निवासी ग्राम बेसिया चैन थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 216/24 धारा 324/504/506/307 भादवि व 3(1) द,ध व 3(2) 5 एससी एसटी एक्ट थाना को0 देहात जनपद गोण्डा
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 राजेश कुमार दूबे।
02. हे0कां0 जनार्दन यादव
03. का0 राहुल
No comments:
Post a Comment