Jun 27, 2024

करनैलगंज: पत्नी के लापता होने पर पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी




करनैलगंज/गोण्डा - पत्नी के गायब होने पर पति ने पुलिस में गुमसुदगी दर्ज कराई है । मामले में कुर्था निवासी पीड़ित संतू पुत्र चंद्रिका ने कोतवाली में दर्ज कराये गए मामले में कहा है कि विगत 16 जून 2024 को प्रार्थी की गैर मौजूदगी में उसकी माँ व परिवार वालों से झगड़ा -लड़ाई किया था और लड़ाई करके कहीं चली गई। पीड़ित ने पत्नी पर आये दिन परिवार वालो को परेशान करने का भी आरोप लगाया है।

No comments: