गोण्डा–शनिवार को वादी मेहीलाल पासवान पुत्र स्वंग हरदीन निवासी पुरेडाल थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा द्वारा थाना उमरीबेगमगंज को सूचना दिया कि दिनांक 21.05.2024 को मै अपना दिवाल बनाकर उस पर सिमेन्ट की चादर डाल कर परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थे की विपक्षीगण रामकरन आदि मोटरसाकिल व बोलेरो से 20-25 की संख्या में अपने अपने हाथ में हथियार, हाकी, डण्डा व हाथ गोला बम लेकर मेरे घर पर हमला कर दिया। दिवाल व सीमेन्ट की चादर व घर में रखा सारा समान तोड़ दिये । गाली गुप्ता देते हुए जान मारने के नियत से घर पर बम फेक दिया जिससे काफी चोटे आयी है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 146/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 452, 427, 307 भादवि व 4/5 विस्फोटक अधि बनाम संतोष पासवान आदि 04 नामजद व 20-05 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 24.06.2024 को थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा आरोपी विष्णुदेव पासवान पुत्र रामभवन पासवान निवासी खरजीत पुरवा मौजा जेठासी थाना तरबगंज, जनपद गोण्डा के उसके घर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 अदद बोलेरो गाड़ी (UP32JM3705) बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. विष्णुदेव पासवान पुत्र रामभवन पासवान निवासी खरजीत पुरवा मौजा जेठासी थाना तरबगंज, जनपद गोण्डा ।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0स0 146/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 452, 427, 307 भादवि व 4/5 विस्फोटक अधिनियम 1984 थाना उमरीबेगमगंज, जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. घटना में प्रयुक्त 01 अदद बोलेरो वाहन(UP32JM3705)
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार गौतम
02. उ0नि0 संजीव चौहान
03. प्रशिक्षु उ0नि0 सुमित सिंह
04. हे0का0 कलेन्द्र यादव
No comments:
Post a Comment