कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों का डीएम ने किया निरीक्षण
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने राजस्व अभिलेखागार, गोपन, न्यायिक अभिलेखागार, संग्रह सहित अन्य अनुभागों तथा अभियोजन कार्यालय का निरीक्षण कर भवन व कक्षों की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, प्राप्त होने वाले पत्रों के निस्तारण इत्यादि का जायजा लिया। संग्रह अनुभाग के निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गये वसूली प्रमाण पत्र (आरसी) का अंकन, मिलान, तहसीलों को प्रेषण आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित पटल-सहाय को निर्देश दिया कि प्राप्त पत्रों एवं आरसी का समय से निस्तारण किया जाय। राजस्व अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान मुआयना से सम्बन्धित प्रकरणों का समय से निस्तारण किया जाय। अभियोजन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक अभियोजन राजेन्द्र प्रसाद को निर्देश दिया कि कार्यालय के उपकरणों एवं अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाय। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment