Jun 16, 2024

कर्नलगंज सहित कई थानों पर धर पकड़ अभियान में कई गिरफ्तार



     गोण्डा–पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विभिन्न मा0न्यायालय से लम्बित गैर जमानतीय वारण्टी/वांछित अभियुक्तों को विशेष अभियान चला कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को कड़े निर्देश दिये थे। 

 उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 16.06.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के नेतृत्व में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो ने थाना स्तर पर टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें समस्त थानों से कुल 30 नफर गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनका विवरण निम्न है- थाना खरगूपुर पुलिस ने 05, थाना इटियाथोक पुलिस ने 03, थाना धानेपुर पुलिस ने 02, थाना खोड़ारे पुलिस ने 03, थाना तरबगंज पुलिस ने 05, थाना वजीरगंज पुलिस ने 01, थाना नवाबगंज पुलिस ने 01, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 02, थाना कर्नलगंज पुलिस ने 06 व परसपुर 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 



No comments: