Jun 4, 2024

कम उम्र में सांसद बने करण भूषण तो राजा भैया ने किया रिपीट

 


गोण्डा - लोकसभा चुनाव की मतगणना अंतिम चरण में है। गोण्डा और देश की निगाहों में रही कैसरगंज लोकसभा सीट पर भाजपा का दबदबा रहा। गोण्डा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया सांसद बन गए हैं तो वहीं कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने कम उम्र में किस्मत आजमा कर विजय श्री हासिल की है। गोण्डा सीट से लगातार तीसरी बार जीत की कामयाब हुए कीर्तिवर्धन सिंह का कहना है कि वह जिले के विकास के लिए वह लगातार प्रयास करते रहेंगे। और उनका विकास कार्य ही उनकी कामयाबी का परिणाम है कि उन्हें तीसरी बार जनता ने आशीर्वाद दिया। तो वहीं सांसद बृजभूषण शरण और उनके बेटे करण भूषण सिंह ने जनता को धन्यवाद दिया है।

No comments: