लखनऊ - कहावत है कि जहां से चले थे फिर वहीं पहुंचे। उत्तर प्रदेश में एक डिप्टी एसपी को फिर से सिपाही बना दिया गया। कभी कर्नलगंज में तैनात रहे कृपाशंकर कनौजिया की शायद किस्मत खोटी थी जिससे वह महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े गए थे। विगत जुलाई 2021 को छुट्टी लेकर वह लापता हुए थे, उन्नाव के तत्कालीन सीओ कृपाशंकर ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर एसपी उन्नाव से छुट्टी मांगी थी और छुट्टी के बाद वह घर के बजाय कहीं और चले गए थे। सीओ ने अपना दोनों मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया था। मामले में किसी अनहोनी की आशंका को लेकर उनकी पत्नी ने एसपी उन्नाव को फोन करके मदद मांगी थी, एसपी उन्नाव ने जांच शुरू कराई तो सीओ का मोबाइल नेटवर्क कानपुर स्थित एक होटल में मिला जब पुलिस होटल पहुंची तो सीओ महिला सिपाही साथ मे पकड़े गए। होटल में एंट्री करते वक्त सीओ और महिला सिपाही मित्र सीसीटीवी में कैद हुए थे। इस घटना से जहां एक ओर सीओ कृपाशंकर कनौजिया का परिवार नाराज हुआ वहीं दूसरी ओर विभाग की भी छवि भी धूमिल हुई, जिसका नतीजा रहा कि सीओ कृपाशंकर कनौजिया को सीओ से दुबारा सिपाही बना दिया गया।
No comments:
Post a Comment