करनैलगंज/ गोण्डा - सरयू नदी में नहाने आया युवक डूब गया जिसका शव बरामद नहीं हो पाया,सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच जानकारी ली। शव तलाशने के लिए गोताखोरों को बुलवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उदयपाल पुत्र चंद्रपाल निवासी खोदहारी पुरवा,भदैया थाना कटरा बाजार शनिवार को सरयू नहाने कटराघाट स्थित सरयू नदी आया था और नहाते वक्त अचानक डूबकर नदी में लापता हो गया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह मौके पर पहुंच गए और शव तलाशने के लिए गोताखोरों को बुलवाया । खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिल सका था।
No comments:
Post a Comment