अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का वाराणसी में निधन हो गया। परिजनों के अनुसार उनकी उम्र 90 वर्ष के आसपास थी। पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वयोवृद्ध आचार्य लक्ष्मीकांत काशी के प्रकांड विद्वानों में माने जाते थे। श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित की अध्यक्षता में ही 121 पंडितों के समूह ने श्री रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान किए थे।
लक्ष्मीकांत दीक्षित समेत सिर्फ पांच लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में उपस्थित रहे थे। आचार्य श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित मूल रूप से महाराष्ट्र के शोलापुर के रहने वाले थे लेकिन पिछली कई पीढ़ियों से उनका परिवार काशी में रह रहा है। लक्ष्मीकांत सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य थे। उनके निधन पर काशी समेत देश भर में फैले शिष्यों समेत शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी। तमाम वरिष्ठ हस्तियों ने शोक संवेदना प्रकट की है।
No comments:
Post a Comment