Breaking





Jun 10, 2024

भारत सरकार के प्रतिनिधि मण्डल ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक योजनाओं के क्रियान्वयन पर जताया संतोष, लाभार्थियों से किया संवाद

 भारत सरकार के प्रतिनिधि मण्डल ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक

योजनाओं के क्रियान्वयन पर जताया संतोष, लाभार्थियों से किया संवाद

बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जल जीवन मिशन, मुद्रा योजना, पीएम स्वानिधि, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा इत्यादि योजनाओं के क्रियान्वयन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जनपद भ्रमण पर आये दूर संचार मंत्रालय भारत सरकार के उप सचिव रामानुज डे व निदेशक उच्च शिक्षा भारत सरकार प्रियांक चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। तदोपरान्त मौसम विभाग परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये स्टालों का अवलोकन किया तथा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीड बैक प्राप्त कर संतोष व्यक्त किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। डीएम ने बताया कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच द्वारा नीति आयोग निर्धारित सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई जिसके लिए कई बार जिले को नीति आयोग की ओर पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। बैठक के दौरान डीएम ने अभिनव पहल के तहत संचालित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से पिंक ई-रिक्शा योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की। जबकि विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रतिनिधि मण्डल में सम्मिलित अधिकारियों उप सचिव रामानुज डे व निदेशक उच्च शिक्षा प्रियांक चतुर्वेदी ने आकांक्षात्मक जनपद में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह भी सुझाव दिया कि यदि क्रियान्वयन में कोई समस्या आती है तो उसका भी समयान्तर्गत समाधान कराया जाय। अधिकारी द्वय ने कहा कि जिले में अर्जित की गई उपलब्धियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाय ताकि लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल अधिकारियों द्वारा जनपद में सेवा से संतृप्तिकरण व पिंक ई-रिक्शा के लिए डीएम तथा अधीनस्थ अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य योजनाओं में भी नवाचार के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी न्यायिक राकेश कुमार मौर्या, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ. राजेश कुमार, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, ई.ओ. प्रतिमा सिंह, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, बीडीओ फखरपुर अजय प्रताप सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ. पीयूष नायक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments: