विधायक बनकर फोन करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच। विधायक व उनके प्रतिनिधि बनकर लोगों को फोन कर धमकाने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। विधायक ने इस संबंध में पुलिस से लिखित शिकायत की थी। गौरतलब हो कि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह बताकर दो युवकों द्वारा लखनऊ केटीएल के जीएम फैजुल रहमान को फोन पर धमकी दी गई थी तथा क्षतिग्रस्त गाड़ी के मरम्मत न कराने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। मामले में जीएम फैजुल रहमान द्वारा विधायक को फोन कर जब इसकी पुष्टि की गई तो मामले का खुलासा हुआ। जिस पर विधायक ने पुलिस को लिखित शिकायत कर ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की थी। विधायक की शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा जांच के बाद अभियुक्त आदर्श शुक्ला पुत्र हरिश्चन्द्र शुक्ला निवासी नत्थूपुरवा शुक्लनपुरवा थाना हरदी व मनोज गुप्ता पुत्र कुन्नन गुप्ता निवासी बिराहिमडीहा थाना फखरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अभियुक्त आदर्श शुक्ला द्वारा एक व्यक्ति की ब्रेजा कार मांग कर ले जाया गया था। जो कि दुर्घटना होने के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिस पर उसने कार की पूरी मरम्मत करवाने के लिए जीएम को फोन कर अपने को विधायक बताते हुए धमकाया था।
No comments:
Post a Comment