Jun 24, 2024

करनैलगंज : हाइवे के पास खेत में फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव,भारी भीड़ इक्कठा, पुलिस मौके पर


 

करनैलगंज/गोण्डा - हाइवे के बगल कुछ ही दूरी पर एक अधेड़ का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक रामफेरे लोध 60 का शव सोमवार सुबह जंहगिरवा स्थित करनैलगंज - लखनऊ हाइवे के बगल खेत में लगे बबूल के पेड़ में धोती के फंदे से लटकता देखा गया । बताया जा रहा है कि रामफेरे अपने पैतृक घर पर कम  बल्कि अक्सर अपने लड़की के घर रहता था । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पूछतांक्ष के बाद विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया।

No comments: