Jun 24, 2024

महिला मित्र से अवैध संबंधों को लेकर आई पी एस अंकित मित्तल निलंबित

 


लखनऊ - महिला मित्र से संबंधों को लेकर विवाद में आए वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अफसर अंकित मित्तल को शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बीते वर्ष इस मामले की शिकायत के बाद एसपी गोण्डा के पद से हटाकर आरटीसी चुनार भेजा गया था। शासन ने पत्नी के साथ बदसलूकी के आरोप सही पाये जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया है। बताते  चलें कि  पूर्व डीजी गोपाल गुप्ता के दामाद अंकित मित्तल पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था, जिसकी वजह महिला मित्र के साथ उनके संबंध बताया गया था। उनकी पत्नी ने शासन को भेजी अपनी शिकायत में बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। शासन के निर्देश पर बीते देवीपाटन के मंडलायुक्त ने जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसके बाद 16 दिसंबर 2023 को शासन ने उनका तबादला चुनार कर दिया गया था। वहीं, शासन ने विभागीय जांच शुरू करते हुए डीजी प्रशिक्षण से पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक डीजी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शासन ने अंकित मित्तल को निलंबित कर दिया है।

No comments: