समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पेंशनरों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में शामिल
बहराइच। रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला’ द्वारा पुलिस विभाग के पेंशनर्स के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग में वार्ता के दौरान पुलिस पेंशनर कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुनते हुए उनके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। पुलिस पेंशनर्स के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक स्थायी भवन की मांग यथा शीघ्र पूर्ण किए जाने के साथ साथ चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान वरिष्ठता क्रम में किए जाने तथा चलने फिरने में असमर्थ, दिव्यांग पेंशनर्स की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में साक्ष्य कराए जाने हेतु दिए गए प्रत्यावेदन पर अपेक्षित कार्यवाही किए जाने हेतु आश्वासन दिया गया। एसपी ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में शामिल है। पेंशनर्स की सहूलियत के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो।
No comments:
Post a Comment