गोण्डा–बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यवृत्ति की अनुपालन स्थिति जानी गयी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत हुए एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग के स्तर से आवेदनकर्ता की पात्रता व सभी संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद उसे बैंकों एवं अन्य अधिकारियों को अग्रसारित किया जाय। अग्रसारित होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी आवेदन अस्वीकृत न हो। सभी लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।
उद्योग बंधु की बैठक में एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति भी जानी गयी तथा जिलाधिकारी ने उद्यमियों को प्रोत्साहित भी किया।
बैठक में व्यापारियों द्वारा शहर में जाम, विद्युत, शौचालय सड़क मार्ग आदि को लेकर समस्या उठाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं व श्रम बन्धुओं की समस्याओं का समाधान समय से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग व अन्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करें।
बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समस्या का समाधान करायें। बैठक में व्यापार बन्धुओं द्वारा दु:ख हरणनाथ मंदिर के पास पिंक शौचालय की मांग की गई थी, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान में लेकर नगर कोतवाली के पास पिंक शौचालय के निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया है। इसके साथ ही बड़गांव पुलिस चौकी से मुन्न खान चौराहा तक रोड सेफ्टी का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करवा दिया गया है।
बैठक में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत तीन लाभार्थि श्री वीरेंद्र कुमार राजमिस्त्री, श्री राम अचल राजमिस्त्री, श्री अमित चौहान बढ़ई को टूल किट तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना के एक लाभार्थी श्री विपुल पाठक को फूड प्रोसेसिंग के अंतर्गत 9.90 लाख की फाइल की स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी चंद्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम, एचपी मौर्या, उपश्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास, अभिहित अधिकारी अजीत मिश्रा, औषधि निरीक्षक रजिया बानो, आयकर विभाग के अधिकारीगण, एआरटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, परिवहन विभाग, जिला पंचायत विभाग, नगरपालिका गोण्डा, सहित उद्योग, व्यापार, श्रम बन्धु के पदाधिकारीगण अन्य सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment