Jun 5, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएड विभाग द्वारा किया गया पौधरोपण

 




गोण्डा  - बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगह जगह वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक किया गया और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इसी क्रम में जिले में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय बीएड विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेश कुमार सिंह ने पहुंचकर सहभागिता निभाई और स्वच्छ गोंडा और सुन्दर गोंडा की तर्ज पर विभागाध्यक्ष बीएड डा.श्याम बहादुर सिंह और रवि कुमार के साथ वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने अन्य लोगो को भी ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।

No comments: