बहराइच से भाजपा के डा.आनन्द व कैसरगंज से करन भूषण हुए विजयी
सपा के रमेश गौतम व भगतराम मिश्रा को दी मात
बहराइच। लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को गल्लामण्डी परिसर सलारपुर में सम्पन्न हो गई। सुबह से ही मतगणना को लेकर कार्यकर्ताओं व नेताओं में गहमागहमी का माहौल रहा। आम जनता भी मतगणना अपडेट जानने के लिए बेताब रही। लोग एक दूसरे के मोबाइल पर बढत पूछते रहे। बहराइच लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डा.आनन्द गोंड ने जीत दर्ज की। जबकि कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करन भूषण सिंह ने अपना परचम लहराया और उन्होंने जीत दर्ज की। दोनों ही नवनिर्वाचित सांसद निवर्तमान सांसदों के पुत्र है। बहराइच लोकसभा सीट पर सम्पन्न हुई मतगणना में पहले सपा प्रत्याशी रमेश गौतम ने बढत बनाई पर धीरे-धीरे भाजपा प्रत्याशी की बढत बढती गई। उन्हांेने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी रमेश गौतम को 63,860 मतों से पराजित किया। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में सपा प्रत्याशी को बढत मिलती रही पर महसी विधानसभा की मतगणना में परिणाम बदल दिया। महसी विधानसभा की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी डा.आनन्द गोंड को लगभग 50 हजार मतों से अधिक की बढ़त दिलायी। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी की बढ़त बढ़ती गई। अंततः उन्होंने जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी डा.आनन्द गोंड को 518575 मत मिले। जबकि सपा प्रत्याशी रमेश गौतम को 454454 मत प्राप्त हुए। जबकि बसपा से डा.बृजेश कुमार को 50422 मत प्राप्त हुए। वहीं अन्य प्रत्याशियों में अरविन्द कुमार को 6158, राम मिलन को 1699, रिंकू साहनी को 1681, जगराम को 1514, जर्नादन गोड को 2672, बेचू लाल को 2919, रमेश बाल्मीकि को 3223 मत प्राप्त हुए। जबकि नोटा को 12800 मत प्राप्त हुए। भाजपा प्रत्याशी के जीत पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रेक्षक की मौजूदगी में जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकडीवाल, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए पयागपुर व कैसरगंज विधानसभाओं की मतगणना गल्ला मण्डी परिसर में सम्पन्न हुई। जबकि तरबगंज, करनैलगंज व कटरा विधानसभा की मतगणना जनपद गोण्डा में सम्पन्न हुई। भाजपा प्रत्याशी करन भूषण सिंह ने सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा को लगभग सवा लाख वोटो से पराजित किया।
No comments:
Post a Comment