गोण्डा - क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ कुमार वर्मा द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना वजीरगंज पर नियुक्त उ०नि० आनंद उपाध्याय पीएनओ- 231054517 एवं मुख्य आरक्षी स्वामीनाथ गौतम पीएनओ- 942530362 को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।
दिनांक 21.06.2024 को थाना वजीरगंज में नियुक्त उ०नि० आनंद उपाध्याय द्वारा अपने भाई के खाते पर ट्रक चालक से ओवर लोडिंग के नाम पर 10,000/- रू० ट्रांसफर करा लेने का स्क्रीन शाॅट प्राप्त मीडिया सेल के माध्यम से प्राप्त हुआ था । जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी तरबगंज से कराई गयी, तो जांच में उ०नि० आनंद उपाध्याय व मुख्य आरक्षी स्वामीनाथ गौतम का कार्याचरण संदिग्ध , स्वेच्छा चारिता पूर्ण व पुलिस की छवि धूमिल करने वाली पाई गई जिसके आधार पर उपरोक्त पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ।
No comments:
Post a Comment