Jun 22, 2024

एसपी की बड़ी कार्यवाही,दो सिपाहियों पर गिरी निलंबन की गाज, चोरी से जुड़ी घटना



गोण्डा - थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 14/06/2024 की रात्रि में पंतनगर फोरबिसगंज स्थित एक मकान में अज्ञात चोर चोरी करने की नीयत से घर में घुस गए किंतु घर के सदस्यों के जग जाने से उक्त चोर भाग गए । उक्त घटना के समय आरक्षी रमेश चंद्र श्रीवास्तव व आरक्षी उमेश कुमार पाल की ड्यूटी कोबरा- 7 पर थी, जिनके द्वारा गश्त में लापरवाही की वजह से उक्त घटना घटित हुई । घटना के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा दिनांक 15/06/2024 की रात्रि कोबरा- 7 को चेक किया गया तो कोबरा-7 पर नियुक्त आरक्षी रमेश चंद्र श्रीवास्तव व आरक्षी उमेश कुमार पाल अपनी गश्त ड्यूटी में ना होकर सिविल लाइन चौकी के बैरक में सोते हुए पाए गए । जिसके संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा उक्त आरक्षी रमेश चंद्र श्रीवास्तव पीएनओ- 152311522 एवं आरक्षी उमेश कुमार पाल पीएनओ- 202310583 की कर्तव्य के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं उदासीनता के संबंध में महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षी रमेश चंद्र श्रीवास्तव पीएनओ- 152311522 एवं आरक्षी उमेश कुमार पाल पीएनओ- 202310583 को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये गये हैं।

No comments: