महिला की जमीन पर दबंग कर रहे जबरन कब्जा
विरोध करने पर घर में घुसकर की महिला की पिटाई
एसडीएम कैसरगंज व डीजीपी को शिकायत
बहराइच। बगैर चौहद्दी के बटवारे के दबंगों द्वारा महिलाकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। पीड़िता ने मामले में जब विरोध जताया तो उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की गई। जिस पर पीड़िता ने पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। वहीं शिकायत पर एसडीएम कैसरगंज ने थाना प्रभारी फखरपुर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। बावजूद इसके दबंग महिला की दीवार पर जबरन निर्माण कर रहे है। मामला थाना फखरपुर अन्तर्गत कोठवल कला का है। जहां निवासिनी फूलकला पत्नी बलभदर ने राज बहादुर पुत्र प्रताप नरायन से गाटा संख्या 56 मि.में 0.012 हे.जमीन खरीदी थी तथा इसी गाटा संख्या से देशराज से भी बैनामा लिया था। तभी से वह जमीन पर काबिज है। महिला ने बताया कि इसी नम्बर में छह माह पूर्व विजेंद्र सिंह पुत्र श्यामनाथ सिंह निवासी कोठवल कला ने भी बैनामा लिया था। चूंकि नम्बर की चौहद्दी का बटवारा नहीं हुआ है। ऐसे में पहले पुलिस के सामने जमीन की पैमाइश होने तक किसी के द्वारा कब्जा न करने को लेकर सुलहनामा भी हुआ था। बावजूद इसके गांव के दबंग जबरन जमीन पर कब्जा कर रहे है। पीड़िता ने जब सोमवार को मना किया तो दबंगों ने उसके घर में घुसकर मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता द्वारा इस गाटा संख्या का एसडीएम कैसरगंज के न्यायालय पर बटवारे का वाद भी दायर कर रखा हैं। बावजूद इसके दबंग जबरन कब्जा कर रहे है। पीड़िता ने मामले में पुलिस महानिदेशक से तत्काल कार्रवाई व अवैध कब्जा रोकवाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment