Breaking








Jun 4, 2024

हे जगु नंदन, मारूति नंदन, सुन लो मेरी पुकार... जेठ के द्वितीय मंगल पर बजरगंबली की आराधना व भण्डारों का दौर रहा जारी

 हे जगु नंदन, मारूति नंदन, सुन लो मेरी पुकार...

जेठ के द्वितीय मंगल पर बजरगंबली की आराधना व भण्डारों का दौर रहा जारी

बहराइच/रूपईडीहा। जेठ के द्वितीय मंगल को बजरगबली के पूजा आराधना व भण्डारों का दौर जारी रहा। सुबह से ही बजरंगबली के भक्त मंदिरों में पहुंचकर पूजा आराधना में लीन रहे। भक्तों द्वारा पूजा पाठ कर बजरगबली की आराधना की गई। शहर के घण्टाघर स्थित हनुमान मंदिर, छोटी बाजार स्थित हनुमान मंदिर, अस्पताल चौराहा स्थित मंदिर, मरी माता स्थित बजरगबली मंदिर, विकास भवन स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों ने पहुंचकर पूजा-आराधना की। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक जगहों पर भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। शहर के बंजारी मोड, कृषि विज्ञान केन्द्र, माधवरेती स्थित भाजपा कार्यालय, पानी टंकी पेट्रोल पम्प के सामने, छावनी चौराहा, बख्शीपुरा नई बस्ती स्थित मंदिर, कचेहरी रोड पर कई जगहों पर भण्डारे का आयोजन किया गया। विकास भवन के निकट भी भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा-पाठ व आराधना का दौर जारी रहा। चंहुओर बजरंगबली की धूम रही। वहीं शेखदहीर स्थित चहलारी सदन पर चहलारी नरेश उत्तराधिकारी आदित्यभान सिंह द्वारा भी भक्तों को ठण्डा शर्बत का वितरण किया गया। जिसमें रास्ते में गुजरने वाले राहगीरों ने प्रसाद के रूप में ठण्डा शर्बत ग्रहण किया। जबकि ब्लूमिग बर्ल्ड स्कूल के प्रबन्ध तंत्र द्वारा भी भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। शहर के तमाम अन्य जगहों पर भी भण्डारे का आयोजन किया गया। वहीं भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत रुपईडीहा में द्वितीय बड़े मंगलवार को श्री बाल स्वरूप हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। इसके आयोजक केसरी प्रसाद सोनी गज्जू भैया रहे। आपको बताते चले इस तरह भंडारे का आयोजन रेलवे स्टेशन रोड पर रामदूत स्टोर के रामचंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया। इसी तरह से रामलीला चौराहा, माल गोदाम रोड, चकिया चौराहा सहित भिन्न-भिन्न जगहरों पर किया गया। जिसमें भंडारे का प्रसाद हजारों लोगों ने ग्रहण किया। केसरी प्रसाद सोनी ने कहा हम लोग हमेशा इसी तरह एक महीना बड़े मंगलवार को बजरंगबली के नाम से भंडारा किया करते हैं तभी हमें और हमें मेरे परिवार वालों को शांति मिलती है। इतना सुनते हैं पास में प्रसाद का आनंद ले रहे लोगों ने जय श्री राम जय जय श्री राम नारेबाजी करते हुए प्रसाद ग्रहण करते रहे।

No comments: