41.602 ग्राम गांजा के साथ पांच गिरफ्तार
बहराइच। कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 41.602 ग्राम गांजा के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अमित गोस्वामी पुत्र बनवारी निवासी तुलसीरामपुरवा, सुशील कुमार गोस्वामी पुत्र दुखहरन निवासी देवदत्तपुरवा, समीरनंदन पुत्र त्रिपुराजदत्त निवासी गुरचाही, रोहित गोस्वामी पुत्र परितोष निवासी तुलसीरामपुरवा, दीपक गौतम पुत्र विश्वराम गौतम निवासी देवदत्तपुरवा सभी थाना पयागपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से कुल 41.602 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध मुअसं. 280/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment