Breaking





Jun 12, 2024

कुवैत की बहुमंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, 40 मरे, मृतकों में दस भारतीय भी,भारतीय राजदूत मौके पर।

कुवैत के मंगाफ शहर की एक बहुमंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। तकरीबन चालीस से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें कम से कम 10 भारतीय लोगों के मरने की खबर हैं। मृतकों में पांच लोग केरल के रहने वाले थे। इस खौफनाक हादसे में 50 से ज्यादा लोग झुलसने से घायल हो गये हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कुवैत के समयानुसार ये हादसा बुधवार की सुबह करीब 6 बजे हुआ।

तड़के अचानक लगी आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। लोगों को संभालने का मौका ही नहीं मिला जिस वजह से कई लोग इमारत के अंदर ही फंसे रह गए। आग लगने की स्पष्ट वजह का अब तक पता नहीं चला है। मेजर जनरल ईद रसीद हमद ने न्यूज एजेंसियों को बताया कि इस इमारत में कई सारे प्रवासी मजदूर रहते हैं।

कुवैत में हुए हादसे पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा, "कुवैत में हुए हादसे से स्तब्ध हूं। वहां करीब 40 लोगों की मौत हुई है। हम डीटेल्स सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय राजदूत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।"

No comments: