Jun 3, 2024

करनैलगंज :सड़क दुर्घटना में अध्यापक समेत 2 घायल

 


करनैलगंज/गोण्डा - सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड अध्यापक सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिन्हें लोगो द्वारा इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के कादीपुर अंतर्गत रघ्घा पुरवा निवासी महेश्वर बक्श सिंह सायकिल से कहीं जा रहे थे,तभी करनैलगंज -गोण्डा हाइवे स्थित कादीपुर गांव के पास बाइक सवार से टकरा कर वह घायल हो गए। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई  । स्थानीय लोगो द्वारा दोनो घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया

No comments: