करनैलगंज/ गोण्डा - जमीनी विवाद ने आखिरकार खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसमें जमकर मारपीट हुई,लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले और मामले में दो महिलाओं समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगवा कला के बाबूपुरवा से जुड़ा है। जिसमें राधेश्याम द्वारा बताया गया कि उसके सहन दरवाजे की जमीन पर विपक्षी निर्माण कर कब्जा करना चाहते हैं,इसी प्रकरण में एकराय होकर विपक्षी गणों ने हमला कर 4 लोगो को लहूलुहान कर दिया है। पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़ा करते हुए बताया कि पुलिस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। घायलों में दो की हालत गंभीर है जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया गया है। मामले में जानकारी हेतु जब प्रभारी निरीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने के नाते संपर्क नहीं हो सका।
No comments:
Post a Comment