112 लोगों के खोये एन्ड्रायड फोन पुलिस ने दिलाए वापस
बहराइच। लोगों के खोये हुए मोबाइल सर्विलांस सेल द्वारा बरामद कर उनके मालिकानों के सुपुर्द किया गया। गौरतलब हो कि मंगलवार को 112 लोगों के एन्ड्रायड खोये हुए फोन पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा लोगों को वापस किए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सर्विलांस सेल प्रभारी संतोष कुमार व स्वाट टीम प्रभारी अनुज त्रिपाठी द्वारा 112 लोगों के खोये हुए फोन उनकों वापस किए गए। जिनकी कीमत 2115000 है। एसपी द्वारा बरामदगी टीम की प्रशंसा व सराहना की गई।
No comments:
Post a Comment